हिमाचल सरकार के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा, 27 मार्च को हल्ला बोल रैली


शिमला, 20 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में विधानसभा के घेराव के लिए हल्ला बोल रैली को लेकर भोटा चौक स्थित कार्यालय में एक बैठक बुलाई। इसमें रैली के लिए जिला के प्रभारी और प्रदेश के प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी भी उपस्थित रहे।

भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें जिला भाजपा के शहरी और ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष भी मौजूद रहे। बैठक में 27 मार्च को शिमला में विधानसभा परिसर तक होने वाली रैली के लिए ठोस रणनीति तैयार की गई और सभी मंडलों से बढ़-चढ़कर कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई।

हल्ला बोल रैली में 100-100 की संख्या में हर मंडल से कार्यकर्ता भाग लेंगे। राकेश ठाकुर ने बताया कि शिमला में होने वाली रैली के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसे लेकर हमीरपुर में बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र धर्मानी ने कहा कि पंजाब और हिमाचल में बढ़े हुए तनाव को लेकर दोनों सरकारों को मामले को समझने के लिए काम करना चाहिए। इसके साथ ही दोनों राज्यों की सरकारों को संयम से काम लेकर विवाद को निपटाना चाहिए और इस दिशा में काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को आगे आना चाहिए और कानून-व्यवस्था को ठीक करना चाहिए।

इससे पहले बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से सांसद अनुराग ठाकुर ने खालिस्तान आंदोलन पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इस पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार को भी निशाने पर लिया और हालिया बजट को “दिशाहीन” करार दिया।

अनुराग ठाकुर ने कहा, “सरकार के पास प्रदेश की जनता को बताने के लिए कोई ठोस काम नहीं है। विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने 10 गारंटियां देने का वादा किया था, लेकिन आज खुद उनके ही नेता उनसे किनारा कर रहे हैं।”

–आईएएनएस

डीएससी/एकेजे


Show More
Back to top button