नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी ने सिक्किम में होने वाले आगामी राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए दोरजी त्शेरिंग लेप्चा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने राज्य सभा द्विवार्षिक चुनाव-2024 के लिए सिक्किम में उम्मीदवार के नाम को लेकर बयान जारी किया। उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सिक्किम में होने वाले आगामी राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव हेतु दोरजी त्शेरिंग लेप्चा के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।”
–आईएएनएस
एसटीपी/एकेजे