पांच साल के बीच कितने मंदिरों का जीर्णोद्धार किया? ममता बनर्जी से भाजपा सांसद का सवाल

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जमकर राजनीति हो रही है। गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंचे हैं। यहां वह कई बैठकें करने वाले हैं। इस बीच दिल्ली भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पश्चिम बंगाल सरकार और ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है।
ममता बनर्जी द्वारा मंदिर बनवाए जाने की घोषणा किए जाने पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि इससे साफ होता है कि वह सिर्फ वोटों की राजनीति कर रही हैं। अगर मंदिर के प्रति उन्हें प्रेम है तो पांच साल के बीच कितने मंदिरों का जीर्णोद्धार किया है? कितने मंदिरों का कायाकल्प करवाया? कितने मंदिरों में वह गईं?
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने केवल एक वर्ग की राजनीति करके पश्चिम बंगाल के लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा की है। आने वाले चुनाव में पश्चिम बंगाल के लोग करारा जवाब देने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए गृह मंत्री ने बहुत सटीक बात कही है कि वहां घुसपैठियों ने सरकार में घुसपैठ करके अपना नाम वोटर लिस्ट में डाल लिया है। भारत का कोई भी कानून उन्हें चुनाव की प्रक्रिया में भाग लेने की इजाजत नहीं देता है। इसलिए पहले उन्हें वोटर लिस्ट से निकलना और फिर देश से बाहर निकलना तय है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
दिल्ली विधानसभा सत्र को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने दिल्ली वालों के साथ जो भी किया है, उसका सच दिल्ली वालों को जानना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही दस महीने में हमारी सरकार ने क्या-क्या किया है, यह भी जानना जरूरी है। विपक्ष इस सत्र में बाधा उत्पन्न न करे। मुझे लगता है कि दिल्ली विधानसभा में संसदीय मर्यादाओं का पालन हो और दिल्ली से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा हो।
–आईएएनएस
एएमटी/डीएससी