भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल का ममता बनर्जी पर निशाना, 'हर हाल में लागू होगा वक्‍फ कानून, कोई भ्रम में न रहे'


नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि किसी भी मुख्यमंत्री का यह कहना कि वह भारत के कानून को अपने प्रदेश में लागू नहीं होने देगी, संविधान के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि यह बयान बेहद दुखद और भारत के संविधान की आत्मा के खिलाफ है, जो कानून संसद द्वारा पारित हो चुका है, वह पूरे देश में लागू होगा। ममता बनर्जी संवैधानिक प्रावधानों को समझ नहीं पा रहीं।

मुर्शिदाबाद में हो रही आगजनी की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए खंडेलवाल ने कहा, “सवाल यह है कि ये घटनाएं बंगाल के मुर्शिदाबाद में ही क्यों हो रही हैं? क्या इसके पीछे देश को तोड़ने वाली ताकतें सक्रिय हैं?” उन्होंने वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हवाला देते हुए कहा कि सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। कानून को पूरी संवैधानिक प्रक्रिया के तहत बनाया गया है और यह पूरे देश में लागू होगा।”

वक्फ कानून पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की आलोचना पर जवाब देते हुए खंडेलवाल ने कहा, “खड़गे जी को उनकी उम्र के हिसाब से गंभीरता से बात करनी चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि वह कैसी बातें कर रहे हैं। मैं उन्हें खुली बहस की चुनौती देता हूं, वो बताएं इस कानून से गरीब मुसलमान को कितना नुकसान होगा, और हम बताएंगे कि इससे कितनों को फायदा मिलेगा।”

ईवीएम को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उठाए गए सवालों पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जब कांग्रेस चुनाव जीतती है, तब ईवीएम ठीक होती है, और जब हारती है तो खराब हो जाती है। यह सिलसिला सिर्फ खड़गे तक सीमित नहीं है, विपक्ष की कई पार्टियां इसी तरह के आरोप लगाती रहती हैं।”

तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए खंडेलवाल ने कहा, “यह भारत की कूटनीति की जीत है। यह 2014 के बाद का भारत है। यह पीएम नरेंद्र मोदी का भारत है, जिसने भी भारत को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची है, वह अब बचेगा नहीं। चाहे वह कहीं भी छिपा हो, उसे भारत आकर कानून का सामना करना ही होगा।”

–आईएएनएस

डीएससी/सीबीटी


Show More
Back to top button