दिल्ली में दुकानों पर नाम प्रदर्शित करने की मांग, भाजपा विधायक ने सीएम को लिखा पत्र


नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई। इसी कड़ी में रविवार को भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने मांग की है कि सभी दुकानों के सामने नेमप्लेट लगाए जाएं।

जंगपुरा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखा। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने सभी दुकानदारों से अपनी दुकानों के सामने नाम प्रदर्शित करने को लेकर गाइडलाइन जारी करने की मांग की।

मारवाह ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में दुकानें बिना किसी स्पष्ट पहचान के चल रही हैं, जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है।

भाजपा विधायक ने पत्र में लिखा, “जैसे-जैसे नवरात्र और ईद नजदीक आ रही है, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि उत्सव आपसी सम्मान और सद्भाव के साथ मनाए जाएं। मैं आपके सम्मानित कार्यालय से अनुरोध करता हूं कि वह दिल्ली भर के दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों के सामने नाम प्लेट लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करें। इससे नागरिकों को पवित्र वस्तुओं की खरीदारी करते समय सूचित विकल्प बनाने, अपने अनुष्ठानों और विश्वासों की पवित्रता बनाए रखने में मदद मिलेगी।”

उन्होंने लिखा, “यह कदम पारदर्शिता और सांप्रदायिक सौहार्द्र को बढ़ावा देगा। आपका हस्तक्षेप सुचारू रूप से उत्सव मनाने और गलतफहमियों को रोकने में मदद करेगा।”

भाजपा विधायक ने दावा किया कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और दुकान मालिकों की पहचान करने में आसानी होगी। हालांकि, कुछ लोग इसे निजता का उल्लंघन बता रहे हैं।

–आईएएनएस

पीएसके/एकेजे


Show More
Back to top button