मध्य प्रदेश सरकार 'लव जिहाद', 'लैंड जिहाद' और नशे के खिलाफ सख्त, बोले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा


भोपाल, 25 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में ‘लव जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’, ‘ड्रग जिहाद’, और तस्करी जैसे मामलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान करते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इन गतिविधियों में शामिल लोगों को चुन-चुनकर पकड़ा जाएगा और उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

रामेश्वर शर्मा ने कहा, “लोगों को लग रहा था कि हम कार्रवाई में ढिलाई बरत रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। हमने जानबूझकर कुछ समय तक ढील दी ताकि और अपराधियों को पकड़ा जा सके। अब और गुर्गे सामने आएंगे। चाहे भोपाल में ‘लव जिहाद’ हो, ‘लैंड जिहाद’ हो या फिर ‘ड्रग जिहाद’ हो, सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”

उन्होंने उत्तर प्रदेश के जमालुद्दीन के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि जिसे लोग ‘बाबा’ कहते हैं, वह वास्तव में मौलाना या मुल्ला है। उसे पकड़ लिया गया है और उसी तरह मध्य प्रदेश में भी ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई होगी।

उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग सोशल मीडिया पर फोटो जारी करके भ्रम फैलाते हैं, लेकिन फोटो खिंचवाना अलग बात है। असल सवाल यह है कि अपराधी कौन हैं और उन्हें बचाने की कोशिश कौन कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया, “ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार इन सभी को कुचलने, दबाने और नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

रामेश्वर शर्मा ने कहा, “मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार ने ‘नशा मुक्त मध्य प्रदेश’ के लिए जन जागृति अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत नशे का कारोबार करने वालों और युवाओं को नशे की लत में धकेलने वालों को पकड़ा जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार केवल भाषण नहीं दे रही, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्रवाई कर रही है। जो लोग भारत या मध्य प्रदेश के बेटे-बेटियों को नशे की लत में डाल रहे हैं, उन्हें पकड़कर जेल में डाला जा रहा है।”

पीएम मोदी के सबसे ज्यादा लंबे कार्यकाल को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के एकमात्र ऐसे नेता के रूप में देखा जाता है, जिनका कार्यकाल और व्यवहार दोनों अनुपम हैं। उन्होंने भारत के स्वाभिमान को विश्व पटल पर परचम की तरह फहराया है। जहां पहले अंग्रेज और अमेरिका जैसे देश भारत पर ताने कसते थे, वहीं आज उसी अमेरिका की संसद में उनके भाषण पर 60 बार सांसद खड़े हुए और 93 बार तालियां बजीं। व्हाइट हाउस में ‘वंदे मातरम’ का उद्घोष हुआ और लंदन की धरती पर लाखों लोगों ने इसे दोहराया।”

भाजपा विधायक ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के विकास, आर्थिक उन्नति और सैन्य शक्ति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। गगनयान और चंद्रयान जैसे मिशनों की सफलता ने भारत की वैज्ञानिक प्रगति को दुनिया के सामने स्थापित किया। वे न केवल प्रधानमंत्री, बल्कि ‘प्रधान सेवक’ के रूप में 24 घंटे जनसेवा में समर्पित हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने नई उपलब्धियां हासिल की हैं, और उनका सपना है कि जब भारत 2047 में आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगा, तब भारत आर्थिक दृष्टि से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। उस समय भारत का तिरंगा विश्व में सम्मान के साथ लहराएगा, और भारत के सपूतों का स्वाभिमान पूरे देश में गूंजेगा।

–आईएएनएस

वीकेयू/जीकेटी


Show More
Back to top button