पाकिस्तानी क्रिकेटर के एक्शन पर भड़के भाजपा विधायक नंद किशोर, कहा-जल्द मिट जाएगा अस्तित्व


नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। एशिया कप में भारत का विजयी अभियान जारी है। रविवार को खेले गए सुपर-4 ग्रुप के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी। मैच के दौरान हाफ सेंचुरी पूरी होने पर पाकिस्तानी क्रिकेटर साहिबजादा फरहान ने बल्ले को बंदूक बनाकर जश्न मनाया, जिसकी कड़ी आलोचना लोनी (गाजियाबाद) के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने की है। उन्होंने इसे पाकिस्तान का असली चेहरा बताया।

भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि बहुत जल्दी पाकिस्तान का अस्तित्व दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा। वह जिस तरह की हरकत कर रहा है, उससे पाकिस्तान के किसी भी व्यक्ति को दुनिया में शकभरी नजरों से देखा जाता है।

उन्होंने कहा कि जहां भी तलाशी होती हैं, वहां से हथियार मिलते हैं। अब क्रिकेटर भी बैट को बंदूक बनाने वाला एक्शन का रहे हैं, इससे इनकी मानसिकता का पता चलता है।, मानसिकता वही है जिन्होंने लगातार कश्मीर में इस तरह की घटनाएं की हैं, लेकिन अब पहले वाला नहीं है। अगर फिर से पकिस्तान ने ऐसी अगली हरकत की तो इनकी पीढ़ियां याद करेंगी।

नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि नवरात्रि में मीट की दुकान बंद होनी चाहिए। पुलिस को दुकान बंद करानी चाहिए। अगर कहीं भी दुकान खुली है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन के नवरात्रि में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए नॉनवेज बैन पर गुर्जर ने कहा कि पहले उन्होंने कावड़ियों पर सवाल उठाया था। हिंदुओं के त्योहार पर वह हमेशा बोलते हैं। अगर यहां राजतंत्र होता तो इसके लिए उनको कठोर दंड मिलता।

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जीएसटी को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट में पूछे गए सवालों को लेकर विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि सरकार के जिस नियम से जनता का फायदा है, उसका विरोध नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जीएसटी में सुधार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का बोझ कम कर दिया है। भाजपा सरकार हमेशा से जनता के साथ खड़ी है। अगर विपक्ष इसी तरह विरोध करती रहेगी तो आने वाले समय में पूरी तरह से विपक्ष का सफाया हो जाएगा।

–आईएएनएस

एसएके/वीसी


Show More
Back to top button