भाजपा मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव हार रही है: माता प्रसाद पांडेय
लखनऊ, 5 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी का दावा है कि हार के डर से भाजपा फर्जी वोटिंग कराने का प्रयास कर रही है। समाजवादी पार्टी ने यह भी दावा किया है कि बूथों पर उनके एजेंटों को डरा कर भगाया जा रहा है। इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडेय ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।
माता प्रसाद पांडेय ने कहा, “मिल्कीपुर चुनाव में लोकतांत्रिक जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से केंद्रित है। सरकार को एहसास हो गया था कि वे मिल्कीपुर चुनाव आसानी से नहीं जीत पाएंगे। इसलिए हर बूथ पर दबाव बनाने की कोशिश की गई। हमारे पास बहुत सारी शिकायतें आई हैं। कई बूथों पर हमारे एजेंटों को डरा कर भगा दिया गया है। फर्जी वोटिंग की कई शिकायतें आई हैं। हार के डर से भाजपा यह सब कर रही है, लेकिन मिल्कीपुर की जनता ने तय कर लिया है कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी को ही जिताना है।”
मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में गड़बड़ी की शिकायत सपा प्रमुख अखिलेश यादव और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भी की है। अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।”
दूसरी ओर माता प्रसाद पांडेय ने प्रधानमंत्री मोदी के महाकुंभ दौरे को लेकर कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री मोदी संगम में स्नान के लिए गए। हालांकि, उन्हें भगदड़ में मरने वालों और घायलों तथा हुई घटनाओं के बारे में भी जानकारी जुटानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा यह कह रही है कि हमारे आरोप गलत हैं। सच तो यह है कि भाजपा महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मौतों का आंकड़ा छिपाना चाहती है।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर