भाजपा का घोषणापत्र पीएम मोदी का फोटो एलबम : गोवा कांग्रेस

भाजपा का घोषणापत्र पीएम मोदी का फोटो एलबम : गोवा कांग्रेस

पणजी, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। गोवा कांग्रेस के अमित पाटकर ने भाजपा के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए रविवार को कहा कि पार्टी का घोषणापत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक “फोटो एलबम” है।

अमित पाटकर ने अपने बयान में कहा कि भाजपा का घोषणापत्र पीएम मोदी का एक फोटो एलबम है। पूरे घोषणापत्र में कोई गारंटी या वारंटी नहीं है।

उन्होंने कहा कि मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की गैरहाजिरी स्पष्ट रूप से पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की “तानाशाही” कार्यप्रणाली को दर्शाती है।

उन्होंने आगे कहा कि “यह भाजपा पदाधिकारियों के लिए ट्रेलर है। भाजपा ने आज दुनिया को यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके पास नेतृत्व की कोई दूसरी पंक्ति नहीं है। पार्टी को पीएम मोदी ने हाईजैक कर लिया है, यही कारण है कि उनके घोषणापत्र के कवर पेज पर पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई गई है, जो भाजपा अध्यक्ष नड्डा से बड़ी है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा ने मोपा हवाईअड्डे का नाम ‘मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा’ रखकर गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को अपमानित किया है, क्‍योंकि उनका उपनाम ‘पर्रिकर’ हटा दिया गया है।

–आईएएनएस

एकेएस/एसजीके

E-Magazine