भाजपा ने नीतीश कुमार को मजबूरी में मुख्यमंत्री बनाया : सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर

लखनऊ, 20 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ले ली। इस पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर ने दावा किया कि भाजपा ने नीतीश कुमार को मजबूरी में मुख्यमंत्री बनाया है।
अब्बास हैदर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यह लोकतंत्र की खूबसूरती है। दो पक्ष अपने मुद्दे को लेकर सरकार के बीच में जाते हैं, जिसमें से एक व्यक्ति सरकार बनाता है। सवाल अब यह है कि काठ की हांडी कब तक चढ़ती रहेगी। भाजपा ने नीतीश कुमार को मजबूरी में मुख्यमंत्री पद की शपथ भी दिलाई है, लेकिन आगे कब तक यह गठबंधन बना रहेगा, जो सबसे महत्वपूर्ण सवाल है। इसका जवाब बिहार और देश की जनता जानना चाहती है।”
उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर कहा, “एसआईआर को लेकर कई शिकायतें आ रही हैं। तमाम जगहों पर बीएलओ अभी नहीं पहुंच रहे हैं। कई जगहों पर न्यूमेरेशन फॉर्म नहीं दिए जा रहे हैं, जबकि चुनाव आयोग का सख्त निर्देश है कि प्रति व्यक्ति दो न्यूमरेशन फॉर्म देने हैं। देश के कई राज्यों में तमाम जगहों पर आज भी बीएलओ नहीं पहुंच पा रहे हैं। मुझे लगता है कि चुनाव आयोग ने जो समय निर्धारित किया है, वह कम है। जनता को और समय देना चाहिए। यूपी में मतदाताओं की संख्या बहुत अधिक है और इतना कम समय एसआईआर के लिए निर्धारित करना सही नहीं है। पूर्व में हमने बिहार के अंदर देखा कि कई नाम रिपीट हुए और कई नाम छूट गए। इस प्रक्रिया को और ईमानदारी से करना है, तो और समय देना चाहिए।”
दिल्ली के लालकिले के पास हुए विस्फोट पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर ने कहा, “यह बहुत ही संवेदनशील विषय है। इसमें अनावश्यक बयानबाजी करने की आवश्यकता नहीं है। तथ्यों की गहन जांच होनी चाहिए और दोषी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में न्यायसंगत कार्रवाई होनी चाहिए। देश में आतंकवाद के खिलाफ सभी नागरिक एकजुट हैं। भाजपा ने पहले कहा था कि जब वे नोटबंदी करेंगे तो आतंकवाद की कमर टूट जाएगी, लेकिन फिर तमाम विरोधाभासी बातें उन्हीं की एजेंसी द्वारा कही जाती हैं। केंद्र सरकार को एक श्वेत पत्र के जरिए स्पष्ट करना चाहिए कि आज देश में आतंकवाद की क्या स्थिति है।”
–आईएएनएस
एससीएच/वीसी