भाजपा नेता ने ब्रिटेन में भारतीय छात्र के लापता होने पर जयशंकर से मांगी मदद

भाजपा नेता ने ब्रिटेन में भारतीय छात्र के लापता होने पर जयशंकर से मांगी मदद

नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस) । भाजपा के एक नेता ने पूर्वी लंदन से 15 दिसंबर से लापता एक भारतीय छात्र के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मदद मांगी है।

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को एक्स को जानकारी दी कि गुरशमन सिंह भाटिया लॉफबोरो विश्वविद्यालय का छात्र है और 15 दिसंबर से लापता है।

सिरसा के अनुसार, भाटिया को आखिरी बार पूर्वी लंदन के कैनरी व्हार्फ में देखा गया था। उन्होंने लॉफबोरो विश्वविद्यालय और भारतीय उच्चायोग से उनका पता लगाने का भी आग्रह किया है।

सिरसा ने एक्स पर लिखा,”लॉफ़बोरो विश्वविद्यालय के छात्र जीएस भाटिया 15 दिसंबर से लापता हैं। आखिरी बार कैनरी घाट, पूर्वी लंदन में देखा गया था। जयशंकर जी का ध्यान आकर्षित करते हुए हम उसे ढूंढने के प्रयासों में शामिल होने का आग्रह करते हैं।”

जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति को निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करने के लिए कहा गया है: +917841000005 या +447387431258

भाटिया को दो साल का यूके निवास परमिट जारी किया गया था, जो 2 जून, 2024 तक वैध था।

सिरसा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए उसके विश्वविद्यालय पहचान पत्र के अनुसार, वह स्नातकोत्तर का छात्र है।

इसकी वेबसाइट के अनुसार, इंग्लैंड के लीसेस्टरशायर में स्थित लॉफबोरो विश्वविद्यालय में 130 से अधिक देशों के लगभग 18,000 अंतर्राष्ट्रीय छात्र हैं।

–आईएएनएस

सीबीटी

E-Magazine