बारामूला: प्रदर्शनी में भाजपा ने बताए जीएसटी सुधार से होने वाले फायदे


बारामूला, 25 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा की तरफ से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेवापर्व समारोह पर विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक जीवन यात्रा और उल्लेखनीय योगदान को दिखाया गया।

बारामूला के करियप्पा पार्क में आयोजित इस प्रदर्शनी में गुरुवार को भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। बारामूला के भाजपा जिला अध्यक्ष गुलाम हुसैन डार और जम्मू-कश्मीर के भाजपा सह प्रभारी एडवोकेट साजिद यूसुफ शाह ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

जम्मू-कश्मीर भाजपा के सह मीडिया प्रभारी एडवोकेट साजिद यूसुफ शाह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “आज हम बारामूला जिले में हैं, जहां जीएसटी सुधार पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।”

उन्होंने कहा कि भाजपा ने आम लोगों से जुड़ने, उन्हें जीएसटी सुधार से होने वाले फायदों के बारे में बताने और उपयोगी जानकारी साझा करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया है। यह दिखाता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जीएसटी स्लैब कैसे कम किया गया है और इससे व्यापार करना कितना आसान हुआ है।

यूसुफ शाह ने कहा, “यह प्रदर्शनी सिर्फ उपलब्धियों का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह कड़ी मेहनत, ईमानदारी और सेवा के मूल्यों की याद दिलाती है। यह इस बात का उदाहरण है कि पीएम मोदी ने आधुनिक भारत में नेतृत्व की परिभाषा को कैसे बदल दिया है।”

भाजपा जिला अध्यक्ष गुलाम हुसैन डार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी दूसरों की तरह केक या पार्टी कर अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं। वह देश के साथ इस दिन को मनाते हैं। हम लोगों ने रक्तदान के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

इस प्रदर्शनी में आपको हर होर्डिंग पर प्रधानमंत्री मोदी की गतिविधि, प्रोग्राम सहित अन्य गतिविधि देखने को मिलेगी। हर होर्डिंग से लोगों को कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।

भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों, खासकर युवा पीढ़ी को प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता, देश के प्रति उनकी आजीवन प्रतिबद्धता और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनकी अथक कोशिशों के बारे में जागरूक करना है।

–आईएएनएस

एसएके/वीसी


Show More
Back to top button