भाजपा बीजू पटनायक के प्रति गहरा सम्मान और आदर रखती है : पृथ्वीराज हरिचंदन


भुवनेश्वर, 4 मार्च (आईएएनएस)। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक जयंती पर मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने मंगलवार को कहा कि भाजपा बीजू पटनायक के प्रति गहरा सम्मान और आदर रखती है। इस उत्सव को लेकर राजनीतिक विवाद पैदा करने का कोई भी प्रयास अनुचित है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि बीजू पटनायक जयंती विभिन्न स्थानों पर मनाई जाएगी।

कानून मंत्री ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से बीजू पटनायक जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में हिस्सा लेने का आग्रह किया है। साथ ही कहा है कि इस कार्यक्रम का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि भाजपा बीजू पटनायक के प्रति गहरा सम्मान और आदर रखती है। इस उत्सव को लेकर राजनीतिक विवाद पैदा करने का कोई भी प्रयास अनुचित है। सीएम मोहन चरण माझी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि भुवनेश्वर में जयदेव भवन, कटक और गंजाम में छत्रपुर समेत विभिन्न स्थानों पर बीजू पटनायक जयंती मनाई जाएगी।

आलोचकों पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा, “जो लोग आज भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं, वही लोग इस अवसर का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। हम महान हस्तियों को सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि यह कार्यक्रम उचित सम्मान के साथ मनाया जाए।”

बीजेडी को समारोह के लिए आमंत्रण नहीं मिलने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कानून मंत्री ने इसे झूठा प्रचार करार दिया। उन्होंने कहा कि आमंत्रण सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से भेजे गए थे, जिससे साबित होता है कि बीजू पटनायक के प्रति भाजपा का सम्मान बरकरार है।

–आईएएनएस

एफजेड/


Show More
Back to top button