अशांत मणिपुर के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार, केंद्रीय गृह मंत्री भी दें इस्तीफा : सुरेंद्र राजपूत
लखनऊ, 9 फरवरी, (आईएएनएस)। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इंफाल राजभवन में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “कांग्रेस पार्टी द्वारा मणिपुर विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मणिपुर में एक साल पहले राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए था। अशांत मणिपुर के लिए एन. बीरेन सिंह की सरकार जिम्मेदार है। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री को देश से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए या इस्तीफा देना चाहिए। उम्मीद करते हैं कि मणिपुर में सर्वदलीय बैठक होगी, जिससे शांति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। हमारी मांग है कि वहां कुकी और मैतेयी समाज में एकता स्थापित हो।”
एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर बीजेपी मणिपुर की अध्यक्ष ए शारदा देवी ने कहा, “हमारे सीएम ने आज शाम 5:30 बजे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने राज्य के लोगों के हित में इस्तीफा दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से राज्य की अखंडता को बचाने और राज्य के लोगों की रक्षा करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने राज्य के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस्तीफा दिया है। पार्टी के विधायकों के बीच कोई मतभेद नहीं है।”
एन. बीरेन सिंह ने राज्यपाल को सौंपे गए इस्तीफा पत्र में लिखा, “अब तक मणिपुर के लोगों की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। मैं मणिपुर के प्रत्येक नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए समय पर की गई कार्रवाई, हस्तक्षेप, विकास कार्य और विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार का अत्यंत आभारी हूं।”
वहीं राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार का गठन होने तक सीएम पद की जिम्मेदारी संभालने का निर्देश दिया है। ऐसे में एन. बीरेन सिंह मणिपुर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री को रूप में काम करेंगे।
एन. बीरेन सिंह को राज्य में जातीय संघर्ष से निपटने के तरीके को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सिंह ने पिछले वर्ष की मणिपुर में हिंसा को लेकर जनता से माफी मांगी थी।
–आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी