भाजपा सिर्फ जाति या धर्म के नाम पर राजनीति करती है : इमरान मसूद

लखनऊ, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ जाति या धर्म के नाम पर राजनीति करती है।
बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर बात करते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आईएएनएस से कहा, “हम राजनीति में हैं और राजनीति में हमारे अपने तरीके, अपने हिसाब-किताब होते हैं। हम धर्म की राजनीति नहीं करते हैं। सिर्फ किसी की जाति या धर्म देखकर राजनीति नहीं की जाती है।”
भाजपा पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा केवल हिंदू-मुस्लिम करके हर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन उनका ये फॉर्मूला यहां नहीं चलने वाला है। बिहार की जनता को पता है अभी तक बिहार में मौजूदा सरकार ने क्या विकास किया है और आने वाले समय में क्या करेगी।
बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज बिहार में युवा नौकरी के लिए परेशान हैं। लोगों की बात सरकार सुन नहीं रही है। एनडीए सरकार जो भी वादे करती है उसे पूरा नहीं करती है। चुनाव खत्म होने के बाद सारे वादे भुला दिए जाते हैं, जिससे बिहार का विकास नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब जान चुकी है, आने वाले समय में एनडीए को इसका जवाब मिल जाएगा। बिहार की जनता महागठबंधन के साथ खड़ी है। बिहार में अबकी बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिए जाने पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “मुझे यह किसी भी तरह से गलत नहीं लगता। उन्हें चुनाव लड़ने का अधिकार है। आप उनके इस अधिकार को नहीं छीन सकते हैं। जो अब जीवित नहीं है उसका नाम लेकर राजनीति करना सही नहीं है।”
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि अभी चुनाव होने में काफी समय है। 2027 में चुनाव होने तक उस समय तैयारियों के बारे में बात की जाएगी। अभी मैं कुछ नहीं बोल सकता हूं।
–आईएएनएस
एसएके/एएस