सुनीता विलियम्स की वापसी को भाजपा, कांग्रेस और शिवसेना सांसदों ने बताया- भारत के लिए गौरव की बात


नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी को लेकर भारत में खुशी का माहौल है। संसद के बजट सत्र के दौरान कई नेताओं ने सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर वापसी को लेकर खुशी जाहिर की है।

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटने पर भाजपा के राज्यसभा सांसद मयंक नायक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “वह (सुनीता विलियम्स) गुजरात और भारत की बेटी हैं। आज वह सुरक्षित रूप से अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौट आई हैं। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्हें सुरक्षित वापस लाया गया है। मुझे लगता है कि उन पर ईश्वर का आशीर्वाद रहा होगा, क्योंकि वह 9 महीने के बाद सुरक्षित लौटी हैं। यह भारत के लिए गौरव की बात है।”

शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, “सुनीता विलियम्स को पृथ्वी पर सुरक्षित लेकर आना यह मानवता के लिए बहुत बड़ी जीत है। पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को भारत में आमंत्रित किया है और मुझे यकीन है कि हम उनका यहां स्वागत करेंगे।”

वहीं, नागपुर हिंसा पर देवड़ा ने कहा, “नागपुर में जो कुछ हुआ, वह स्पष्ट रूप से जरूरतमंदों की समस्याओं को दूर करने के लिए पिछले ढाई वर्षों में महाराष्ट्र सरकार के संघर्ष का परिणाम है। कुछ लोगों की ईर्ष्या और द्वेष के कारण वे कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं। महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें एक बार नहीं बल्कि अनेक बार रिजेक्ट किया है। जो लोग कानून-व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।”

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष से लौटने पर राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने कहा, “मैं हमेशा अच्छे की उम्मीद करती हूं, इसलिए मैं हमेशा सकारात्मक सोच रखती हूं। मैंने हमेशा उनके लिए प्रार्थना की। मुझे बहुत खुशी है कि वह वापस आ गईं।”

सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि यह मानव प्रयास की प्रतिभा का सबूत है और मुझे बहुत खुशी है कि अंतरिक्ष अन्वेषण इतने जोश के साथ किया जा रहा है। मुझे बहुत खुशी है कि वह सुरक्षित वापस आईं और सभी अंतरिक्ष यात्री धरती पर सुरक्षित लौट आए हैं।”

भाजपा सांसद रवि किशन ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी पर कहा, “गुजरात से आई भारत की बेटी का हार्दिक स्वागत है। यह क्षण बेटियों की अपार शक्ति और क्षमता को उजागर करता है, क्योंकि भारतीय महिलाएं वैश्विक मंच पर उल्लेखनीय उदाहरण स्थापित करना जारी रखती हैं। आज दुनिया भारतीय महिलाओं की प्रतिभा और उनकी बुद्धिमत्ता को पहचान रही है, जो साबित करती है कि अंतरिक्ष में भी उनकी शक्ति असाधारण है। पूरी दुनिया उनकी वापसी का जश्न मना रही है और मुझे उम्मीद है कि भारत की बेटियां और भी अधिक ऊंचाइयों को छूती रहेंगी।”

वहीं, यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “मैं 25 करोड़ लोगों की ओर से सुनीता का स्वागत और अभिनंदन करता हूं। दुनिया ने भारत की बेटी सुनीता विलियम्स का करिश्मा देखा है। जब उन्होंने धरती पर कदम रखा तो वह एक उल्लेखनीय क्षण था। मेरा दिल खुशी से भर गया है।”

–आईएएनएस

एफएम/केआर


Show More
Back to top button