भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा का तंज, बोले 'दिल्ली में कांग्रेस पार्टी बीमार'


नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली की करावल नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के सत्ता में आने का दावा किया। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बीमारी पर तंज कसते हुए कहा कि अभी कांग्रेस पार्टी ही बीमार है।

राहुल गांधी के बीमार होने के कारण दिल्ली के चुनाव प्रचार में कम सक्रियता पर भाजपा प्रत्याशी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “वे कह रहे हैं कि राहुल गांधी बीमार हैं, हम कह रहे हैं कि कांग्रेस ही बीमार है। पार्टी को इलाज की जरूरत है। हालांकि, मेरी कामना है कि राहुल गांधी जल्द स्वस्थ हों।”

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “8 फरवरी को चुनाव परिणाम आने के उपरांत आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से जा रही है। वहीं, भाजपा दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए आ रही है। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की नौटंकी को पूरी तरह से जान चुकी है। इस बार जनता दिल्ली के विकास के लिए भाजपा सरकार को निसंदेह चुनेगी।”

उन्होंने कहा, “जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ एक संकल्प है कि पीएम मोदी के हाथों दिल्ली की सत्ता देनी है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचार और गवर्नेंस की फेलियर मुख्य मुद्दा है, जिसके खिलाफ हम चुनाव लड़ रहे हैं। ‘आप-दा’ जा रही है और भाजपा आ रही है।”

ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे के यातायात पुलिस से बदतमीजी करने पर भाजपा प्रत्याशी ने हमला बोला। उन्होंने कहा, “अमानतुल्लाह खान की पहचान बन गई है कि मुसलमानों में भी जो असामाजिक तत्व और घुसपैठिए हैं, वे उनके दम पर राजनीति करना चाहते हैं।”

बता दें कि दिल्ली चुनाव में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दावों और वादों के साथ प्रचार में जुटी हैं। दिल्ली की करावल नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने भी अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। इसी सिलसिले में उन्होंने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के खजूरी खास इलाके में अपना प्रचार-प्रसार किया।

–आईएएनएस

एससीएच/केआर


Show More
Back to top button