परिवार सहित अमेरिका से छुट्टी मानने आए थे बितान अधिकारी, पहलगाम में आतंकवादियों की गोलियों का बने निशाना


नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्लोरिडा, अमेरिका में करीब एक दशक से रह रहे कोलकाता के 40 वर्षीय तकनीकी पेशेवर मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए। आतंकवादियों ने खूबसूरत बैसरन घाटी में लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई।

बितान 8 अप्रैल को अपनी पत्नी सोहिनी (37) और तीन साल के बेटे हिरदान के साथ गर्मी की छुट्टियों में अपने गृह नगर कोलकाता आए थे। बाद में वे तीनों छुट्टियां मनाने के लिए कश्मीर चले गए। वे गुरुवार (24 अप्रैल) को लौटने वाले थे।

बितान की पत्नी और बच्चा हमले में बच गए और फिलहाल सुरक्षित हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा: “आज जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। पीड़ितों में से एक, बितान अधिकारी, पश्चिम बंगाल से हैं। मैंने उनकी पत्नी से फोन पर बात की। दुख की इस घड़ी में उन्हें सांत्वना देने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि मेरी सरकार उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता स्थित उनके घर वापस लाने के लिए सभी कदम उठा रही है। इस अमानवीय आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”

बितान के पिता ने आनंदबाजार पत्रिका को बताया, “वह हम सभी को साथ ले जाना चाहता था। लेकिन मैंने उसे अपनी पत्नी के साथ जाने को कहा। मैंने दोपहर में उससे बात की। उसके बाद क्या हो गया…”

बितान के भाई ने बताया, “मैंने सुबह अपने छोटे भाई से बात की थी। उसने कहा कि कश्मीर से लौटने के बाद हम एक लंबी यात्रा की योजना बनाएंगे। हमें नहीं पता था कि यह हमारी आखिरी बातचीत होगी।”

पहलगाम आतंकी हमले की देशभर और दुनिया भर में कड़ी निंदा की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो सऊदी अरब में थे, ने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और तुरंत वापस लौट आए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार रात श्रीनगर पहुंचे और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ बैठक की। सुरक्षा बल फिलहाल इलाके में गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं।

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button