विशेष फिल्म महोत्सव के साथ मनाई जाएगी तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अक्किनेनी नागेश्वर राव की जन्म शताब्दी

विशेष फिल्म महोत्सव के साथ मनाई जाएगी तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अक्किनेनी नागेश्वर राव की जन्म शताब्दी

मुंबई, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी के पिता स्वर्गीय अक्किनेनी नागेश्वर राव को उनकी जन्म शताब्दी पर एक विशेष फिल्म समारोह के जरिए सम्‍मान दिया जाएगा।

‘वैरायटी’ की रिपोर्ट के अनुसार भारत का फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) इस खास अवसर को देशव्यापी फिल्म महोत्सव के साथ मनाने जा रहा है।

अक्किनेनी नागेश्वर राव अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने अपने 7 दशकों से अधिक के करियर में 250 फिल्मों के साथ तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा के सिनेमा में नाम कमाया।

20 सितंबर 1924 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के रामपुरम में एक किसान परिवार में अक्किनेनी नागेश्वर राव का जन्‍म हुआ था। वे पांच भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके माता-पिता की खराब आर्थिक स्थिति के कारण उनकी औपचारिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय तक ही हो पाई थी। उन्होंने 10 साल की उम्र से ही थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने थिएटर में महिला पात्रों की भूमिका निभाने में महारत हासिल की, क्योंकि उस समय महिलाओं को अभिनय से दूर रखा जाता था।

‘वैरायटी’ के अनुसार उन्हें पद्म विभूषण और भारत के सर्वोच्च अभिनय सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

आगामी कार्यक्रम का शीर्षक ‘एएनआर 100 – किंग ऑफ द सिल्वर स्क्रीन’ है और इसमें 20 से 22 सितंबर तक 25 भारतीय शहरों में 10 क्लासिक फिल्में दिखाई जाएंगी।

यह पूर्वव्यापी कार्यक्रम 20 सितंबर को उनकी 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की जा रही है, जिसमें छह दशकों की ऐतिहासिक तेलुगु फिल्में दिखाई जाएंगी।

फिल्म प्रेमी ‘देवदासु’, ‘मिसम्मा’ और ‘मायाबाजार’ जैसी क्लासिक फिल्मों की स्क्रीनिंग का बेसब्री से इंतजार कर सकते हैं।

1960 के दशक का प्रतिनिधित्व ‘भार्या भरथलु’, ‘गुंडम्मा कथा’, ‘डॉक्टर चक्रवर्ती’ और ‘सुदीगुंडालु’ द्वारा किया जाएगा। इसमें ‘प्रेम नगर’ और ‘प्रेमाभिषेकम’ जैसी बाद की हिट फिल्में भी शामिल हैं। इसका समापन दिवंगत अभिनेता की आखिरी फिल्म ‘मनम’ के साथ होगा।

ये स्क्रीनिंग हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे महानगरों के साथ-साथ वडोदरा, जालंधर और तुमकुर जैसे टियर 1 और टियर 2 शहरों में भी आयोजित की जाएगी।

यह महोत्सव फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, अक्किनेनी नागेश्वर राव परिवार, एनएफडीसी, भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार और मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर-आइनॉक्स के बीच एक संयुक्त प्रयास है।

–आईएएनएस

एमकेएस/जीकेटी

E-Magazine