बाइनेंस के फाउंडर को जेल की सजा से पहले अमेरिका में ही रहने का आदेश

बाइनेंस के फाउंडर को जेल की सजा से पहले अमेरिका में ही रहने का आदेश

सैन फ्रांसिस्को, 28 नवंबर (आईएएनएस)। बाइनेंस के संस्थापक चांगपेंग झाओ (जिन्हें सीजेड के नाम से भी जाना जाता है), जिन्होंने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज से जुड़े आपराधिक आरोपों में खुद को दोषी माना, को एक संघीय न्यायाधीश ने अस्थायी रूप से अमेरिका में ही रहने का आदेश दिया है।

झाओ को पिछले सप्ताह 175 मिलियन डॉलर के मुचलके पर रिहा किया गया था और 23 फरवरी को सजा पर सुनवाई होनी है।

सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अभियोजकों ने कहा कि झाओ को सजा से पहले देश छोड़ने से रोका जाए, लेकिन उनके वकीलों ने तर्क दिया कि उसे यात्रा करने की अनुमति दी जाए।

सरकार ने एक फाइलिंग में लिखा, “ज्यादातर मामलों में, एक बहु-अरबपति प्रतिवादी जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, उसे जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है और वह ऐसे देश में रहता है जो अपने नागरिकों को अमेरिका में प्रत्यर्पित नहीं करता है, उसे हिरासत में लिया जाएगा।”

अभियोजकों ने कहा कि उन्होंने पहले ही एक “असाधारण सिफारिश” प्रस्तुत कर दी है कि झाओ को सजा सुनाए जाने तक स्वतंत्र रहने की अनुमति दी जाए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने कहा कि झाओ के देश से बाहर जाने का खतरा है, लेकिन इसे “उन्हें अमेरिका में रहने की आवश्यकता और उसे संयुक्त अरब अमीरात के सुरक्षित ठिकाने पर लौटने से रोककर प्रबंधित किया जा सकता है”।

पिछले हफ्ते, संघीय आरोपों में दोषी ठहराए जाने और 4.3 बिलियन डॉलर का जुर्माना भरने पर सहमत होने के बाद, झाओ ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के सीईओ के रूप में पद छोड़ दिया।

न्याय विभाग ने एक बयान में कहा, “कनाडाई नागरिक झाओ ने भी बैंक गोपनीयता अधिनियम (बीएसए) का उल्लंघन करते हुए एक प्रभावी मनी-लॉन्ड्रिंग (एएमएल) कार्यक्रम को बनाए रखने में विफल रहने में खुद को दोषी माना और बाइनेंस के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया।”

अदालती दस्तावेजों के अनुसार, बाइनेंस ने अमेरिकी कानून के अनुपालन पर विकास और मुनाफे को प्राथमिकता देने की बात स्वीकार की।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine