बिजनौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान की करीब ढाई करोड़ की संपत्ति जब्त


बिजनौर, 15 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अभियुक्त शेरबाज पठान की 2 करोड़ 40 लाख की सम्पत्ति जब्त की है। कुख्यात गैंगस्टर शेरबाज पठान बिजनौर जिले के चांदपुर कस्बे के मौहल्ला चाहसंग का रहने वाला है।

पुलिस ने उनकी कुल 2 करोड़ 40 लाख 81 हजार रुपए की चल-अचल सम्पत्ति गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत कुर्क की है।

आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, गुण्डा एक्ट और गैंगस्टर अधिनियम के कुल 46 मामले दर्ज हैं।

बिजनौर जिलाधिकारी के आदेश पर करवाई करते हुए पुलिस ने एक ईंट भट्टा, 200 वर्ग मीटर प्लाट खाता सं 43 , 231, 232, 334, 373, 480, 479, 481, 482 रकबा 2.318 हेक्टेयर (कृषि भूमि) ग्राम खानपुर खादर, खाता सं 38 वह 73 रकबा 2.318 हेक्टेयर (कृषि भूमि) ग्राम ताहरपुर गुलाम इनामैन तहसील चांदपुर जनपद बिजनौर में जब्त की है जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 40 लाख 81 हजार 920 रुपए है।

–आईएएनएस

विमल/एसकेपी


Show More
Back to top button