बिहार : तेजप्रताप ने भाई वीरेंद्र को लेकर राजद से पूछे सवाल


पटना, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर सभी दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच, राजद से निष्कासित तेजप्रताप यादव ने पहले ही महुआ सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उसके बाद मंगलवार को उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू यादव से भाई वीरेंद्र को लेकर सवाल भी पूछे हैं।

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र के एक कथित ऑडियो के वायरल होने के बाद यह सवाल किए। सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑडियो में सुना जा सकता है कि एक व्यक्ति, जिनको भाई वीरेंद्र बताया जा रहा है, वह एक पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए उसे अपमानित भी कर रहा है।

इसे लेकर तेज प्रताप यादव ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि “क्या राजद अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबासाहेब आंबेडकर के आदर्शों के उलट एससी-एसटी समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी।”

उन्होंने कहा, “मुझे तो जयचंदों की साजिश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया…अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी उतनी ही सख्ती दिखाएगी या नहीं? संविधान का सम्मान भाषणों में नहीं, आचरण में दिखना चाहिए।”

पोस्ट की गई तस्वीर (कार्टून) में भाई वीरेंद्र के अलावा एक और व्यक्ति को दिखाया गया है जो कुर्सी पर बैठा है। वहीं पीछे दीवार पर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर लगी हुई है।

इस क्लिप में भाई वीरेंद्र एक पंचायत सचिव को धमकी दे रहे हैं। इसमें वे एक मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर बात करते हैं लेकिन पंचायत सचिव से किसी बात को लेकर नाराज हो जाते हैं। इस क्रम में उन्होंने पंचायत सचिव से जूते से मारने की बात भी की। इस मामले को लेकर पंचायत सचिव ने कहा है कि “मेरा ट्रांसफर करवा दीजिए।” इस मामले को लेकर अब प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएस


Show More
Back to top button