बिहार: किऊल महोत्सव सांस्कृतिक विरासत, लोक प्रतिभा और स्थानीय पहचान को संजोने का एक सशक्त माध्यम है: विजय सिन्हा

लखीसराय, 24 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा शनिवार को लखीसराय जिले में आयोजित राजकीय किऊल महोत्सव में शामिल हुए।
इस दौरान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लखीसराय जिले में आयोजित किऊल महोत्सव का आयोजन शानदार रहा। जिले की समृद्ध संस्कृति, लोककला और परंपराओं की झलक देखकर अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई। किऊल महोत्सव हमारी सांस्कृतिक विरासत, लोक प्रतिभा और स्थानीय पहचान को संजोने का एक सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजनों से न केवल हमारी कला-संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को भी नई दिशा मिलती है। लखीसराय की धरती की सांस्कृतिक गरिमा को नमन।
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 25 जनवरी को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के विचारों और संदेशों को सुनें तथा नए भारत के निर्माण के संकल्प को और सशक्त बनाएं। सभी देशवासियों से आग्रह है, ‘मन की बात’ से जुड़ें, प्रेरणा लें, और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें।
उन्होंने लिट्टी विथ मांझी कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की आन–बान–शान लिट्टी-चोखा का स्वाद लेकर अपनी समृद्ध लोक-संस्कृति से जुड़ने का सुखद अनुभव प्राप्त हुआ। ऐसे आयोजन हमारी परंपरा, स्वाद और सांस्कृतिक विरासत को नई पहचान देने का माध्यम हैं। बिहार की संस्कृति, स्वाद और स्वाभिमान ही हमारी असली पहचान है।
डिप्टी सीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि वैशाली में समृद्धि यात्रा के दौरान वैशाली जिले का भ्रमण कर विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 54 करोड़ रुपए की लागत से 25 योजनाओं का शिलान्यास एवं 98 करोड़ रुपए की लागत से 103 योजनाओं का उद्घाटन किया एवं साथ ही जनसंवाद के माध्यम से जिलेवासियों को सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। डबल इंजन की सरकार बिहार के हर कोने में तेज, संतुलित और समावेशी विकास के लिए संकल्पित है।
–आईएएनएस
डीकेएम/डीकेपी