बिहार : शादी में जा रहे एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल


पटना, 29 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के अरवल जिले में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसादी इंग्लिश गांव के पास शाम करीब 7.30 बजे हुई। टाउन थाना के एसएचओ अली साबरी ने बताया कि पीड़ित जिले के कलेर थाना के अंतर्गत कामता गांव के निवासी हैं। वे एक महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी में सवार होकर पटना में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

साबरी ने बताया, “दुर्घटना उस समय हुई जब तेज गति से जा रही गाड़ी एक छोटे स्पीड ब्रेकर से टकरा गई। चालक ने एसयूवी पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे एसयूवी फिसल गया और सड़क के पास सोन नहर में जा गिरा।”

साबरी ने बताया कि एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सौभाग्य से, तीन लोग गंभीर चोटों के बावजूद बच गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की पहचान परमानंद कुमार (30), प्रियंका कुमारी (28), परमानंद कुमार की पत्नी सोनी कुमारी (22) और परमानंद और सोनी कुमारी की एक साल की बेटी तन्नु कुमारी के रूप में हुई है। सभी कामता गांव के रहने वाले हैं।

घायलों की पहचान नमनीत कुमार (20), सविता देवी (30) और वैजंती देवी (45) के रूप में हुई है।

साबरी ने कहा, “हमने परिवार के सदस्यों को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया है। शवों को नहर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।”

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button