बिहार चुनाव: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ​​ललन सिंह की बढ़ी मुश्किलें, आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज


मोकामा, 4 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के मोकामा में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ​​ललन सिंह के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई है। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के कथित उल्लंघन के आरोप में सीओ लवली कुमारी ने यह मामला दर्ज किया गया है।

पटना के जिला मजिस्ट्रेट-सह-रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पटना जिला प्रशासन ने सर्विलांस टीम द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो फुटेज का विश्लेषण किया। जांच के बाद, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह के खिलाफ बीएनएस और रिप्रेजेंटेशन ऑफ द पीपल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

इससे पहले, भारत निर्वाचन आयोग ने भी मोकामा में उनके कथित बयानों को लेकर ललन सिंह को नोटिस जारी किया था और 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा था।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह विपक्षी वोटरों को वोट डालने से रोकने के बारे में बात करते दिख रहे हैं। चुनाव आयोग ने इन बयानों को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का संभावित उल्लंघन माना है। राजद ने भी इस वीडियो को आधार बनाते हुए केंद्रीय मंत्री पर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। इस मामले में चुनाव आयोग अब ललन सिंह के स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहा है।

इससे पहले, सोमवार को भी मोकामा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक रोड शो के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया था। पटना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मोकामा में अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो किया था। इस दौरान प्रचार में अनुमति से अधिक संख्या में वाहनों का उपयोग किया गया, जिसे चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना था।

आपको बताते चलें, जदयू प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह इस वक्त दुलारचंद यादव हत्याकांड के सिलसिले में बेउर जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। 1 नवंबर की देर रात उनकी गिरफ्तारी हुई थी। ऐसी में अनंत सिंह की अनुपस्थिति में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने चुनाव प्रछार की कमान संभाली है। ललन सिंह अब इस निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार का नेतृत्व कर रहे हैं और अनंत सिंह की ओर से वोट मांग रहे हैं।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। वहीं, 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

–आईएएनएस

पीएसके


Show More
Back to top button