बिहार चुनाव: सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए कभी नहीं सोचा: मल्लिकार्जुन खड़गे


हाजीपुर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी सोमवार को बिहार चुनाव के प्रचार में उतर गए। उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सरकार पर सियासी हमला बोला।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 20 साल से इनकी सरकार है, लेकिन आज भी ये जंगलराज की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार आते हैं तो कहते हैं कि जंगलराज को हटाना है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि 20 साल से वे सरकार चला रहे हैं। क्या अब तक आप ‘जंगलराज’ खत्म नहीं कर पाए?

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अब बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं। नीतीश कुमार से कहा जाएगा, “आपका काम हो गया। आपकी तबीयत ठीक नहीं है, आप घर बैठिए।”

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, “पंचायत चुनाव से लेकर सांसद के चुनाव में पीएम मोदी ही घूमते हैं, हर बार उनका ही चेहरा दिखाई देता है। उनके चेहरे को देखकर लोग कितनी बार वोट देंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि 20 साल से यह सरकार है, लेकिन आज तक कभी यहां की सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए नहीं सोचा। आज भी यहां के लाखों लोग रोजगार के लिए पलायन करते हैं। जब यह सरकार 20 साल में कोई काम नहीं कर सकी तो आगे क्या करेगी? उन्होंने कांग्रेस को सर्व समाज की पार्टी बताते हुए कहा कि यह सबके कल्याण की बात करती है। उन्होंने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। गरीबों के लिए कांग्रेस बराबर काम करती रही है।

–आईएएनएस

एमएनपी/डीकेपी


Show More
Back to top button