बिहार : लापता दो नाबालिग बच्चियों में से एक का शव बरामद, दूसरे की हालत नाजुक, दुष्कर्म की आशंका

बिहार : लापता दो नाबालिग बच्चियों में से एक का शव बरामद, दूसरे की हालत नाजुक, दुष्कर्म की आशंका

पटना, 9 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के पटना जिले के फुलवारी थाना क्षेत्र से सोमवार से लापता दो नाबालिग लड़कियों में से मंगलवार को एक का शव बरामद किया गया। जबकि, दूसरी लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक, फुलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव से सोमवार को दो नाबालिग लड़कियां लापता थी। ग्रामीण दोनों की खोज कर ही रहे थे, तभी मंगलवार को गांव के पास एक खेत से एक लड़की का शव जबकि दूसरी बदहवास स्थिति में मिली।

आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया गया है और दोनों को मृत समझकर अपराधी भाग निकले।

फुलवारी के एसडीपीओ विक्रम सिहाग ने बताया कि एक बच्ची को पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। घटनास्थल पर एफएसएल और श्वान दस्ते को बुलाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक बच्ची की उम्र 8 साल है जबकि घायल लड़की की उम्र 12 साल बतायी जा रही है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

E-Magazine