बिहार को फिर चाहिए सुशासन और विकास: दिलीप जायसवाल


पूर्णिया, 8 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार भाजपा के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि बिहार की जनता ने एनडीए सरकार की वापसी के लिए मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण की बंपर वोटिंग के बाद एक चीज तो साफ है कि एनडीए सरकार बनाने जा रही है।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है तो वहीं, दूसरी चरण के लिए चुनावी प्रचार तेज हो गया है। 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होनी है। एनडीए को विश्वास है कि 6 नवंबर की तरह 11 नवंबर को भी बिहार में जनता बंपर वोटिंग करेगी।

दिलीप जायसवाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को नजदीक से देखा है। दूसरी ओर पीएम मोदी ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है। पीएम मोदी ने लाखों-करोड़ों रुपए की योजनाएं दी है। साथ ही उनके द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं से बिहार की जनता को लाभ मिला है।

बिहार की जनता जानती है कि अगर बिहार में जंगलराज की वापसी हुई तो उन्हें पीएम मोदी की लाभकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है। इसीलिए बिहार की जनता सुशासन और विकास के नाम पर एनडीए के समर्थन में वोट कर फिर से एनडीए सरकार बनाएगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के लिए सीमावर्ती इलाकों में वोटिंग होनी है। इसीलिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां पर बने हुए हैं। वे सासाराम भी जाएंगे।

पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप के एनडीए में शामिल होने की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।

हाल ही में तेजप्रताप यादव और भाजपा सांसद रवि किशन एक साथ मीडिया के सामने आए थे। इसके बाद से एनडीए में तेजप्रताप के आने की संभावनाओं ने जोर पकड़ लिया।

–आईएएनएस

डीकेएम/वीसी


Show More
Back to top button