Bigg Boss 17:अंकिता लोखंडे ने सुशांत को लेकर फिर से की बात

बिग बॉस के सीजन 17 में आए दिन कोई ना कोई नई हलचल होती रहती है. और इसी बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अक्सर बातें करती रहती है. और उनसे जुड़े कोई न कोई किस्से वो अक्सर सुनाती रहती है.

सुशांत के मामले में अंकिता लोखंडे ने बताया कि वो मेरी लाइफ का बुरा फेज था.मैनें उस टाइम पर बहुत सारे लोगों को उस टाइम पर ब्लॉक किया था.क्योंकि मुझे इतना गंदा बोला जाता था.मैं उस समय से सब नहीं झेल सकती थी.इसलिए मैने ब्लॉक किया.

Aoora से बातचीत के दौरान सुशांत को लेकर कई बातों का खुलासा किया. अंकिता ने बताया कि जो भी सुशांत से जुड़ा था,उसके लिए बहुत बुरा दौर था.सुशांत की मैनेजर के बारे में पूछा तो अंकिता ने बताया, ‘उसकी डेथ सुशांत से पहले हुई थी लेकिन वह उसकी मैनेजर नहीं थी. उसने सिर्फ 5 से 6 दिन उसके साथ काम किया था. वह उसकी मैनेजर नहीं थी…

अंकिता ने बताया कि शो के दौरान वो सुशांत को मिली थी, और फिर वो 7 साल एक दूसरे के साथ रहे थे.

अंकिता ने कहा, “मुझे लगा कि वे सो रहे हैं. मैं बस तस्वीर देखती रही और सोचा कि उनके दिमाग में बहुत कुछ है. मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानती थी। वे बहुत बुद्धिमान थे.

Show More
Back to top button