'बिग बॉस 17': आयशा के आरोपों के बाद रो पड़े मुनव्वर फारुकी, कहा- 'मैं फेक नहीं हूं'


मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। आयशा खान द्वारा मुनव्वर फारुकी पर ‘झूठ बोलने और टू टाइमिंग’ करने का आरोप लगाने के बाद, स्टैंड अप स्टार को अपने घर वालों के सामने रोते हुए देखा गया।

चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए लेटेस्ट प्रोमो में, मुनव्वर को समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के सामने रोते हुए दिखाया गया है।

उन्हें यह कहते हुए सुना गया, ”हां मैंने खो दिया उसको। तुम लोगो ने मुझे 9 हफ्ते देखा ना। मैं फेक नहीं हूं, लेकिन क्या करूं मैं अगर मैंने दिल तोड़ दिया किसी एक का भी… अगर वे दरवाजा खोलेंगे तो मैं बाहर चला जाऊंगा।”

घरवाले मुनव्वर को शांत कराते दिखे, ये लाइन्स कहने के बाद वह रोते नजर आए।

आयशा ने शो में एंट्री करने से पहले आईएएनएस से कहा, ”उन्होंने झूठ बोला था। टू-टाइमिंग एक छोटा सा शब्द है। मुझे नहीं पता कि उसने कितनी ‘टाइमिंग’ की है।’ मेरे पास यही जानकारी है। वह मुझे पता है। वह बहुत सारी लड़कियों से बात करता था… एक से कह रहे हो ‘आई लव यू’ और दूसरे से कह रहे हो ‘तुम शादी करने लायक हो’, तुम यह भी कह रहे हो कि ‘मुझे छोड़कर किसी और के पास मत जाओ।”

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button