'बिग बॉस 17': समर्थ के साथ झगड़े के बाद घर से बेघर हुए अभिषेक कुमार


मुंबई, 5 जनवरी (आईएएनएस)। ‘बिग बॉस 17’ के घर के अंदर का ड्रामा हर गुजरते दिन के साथ बढ़़ता ही जा रहा है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच हाल ही की तकरार के बाद अभिषेक कुमार को रियलिटी टेलीविजन शो से बाहर कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक और समर्थ जुरेल के बीच जमकर लड़ाई हुई और बाद में अभिषेक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।

लड़ाई के बाद बिग बॉस ने अंकिता से पूछा कि क्या शारीरिक झगड़ों के बावजूद अभिषेक को खेल में आने दिया जाना चाहिए।

अभिनेत्री ने नकारात्मक जवाब दिया क्योंकि उन्होंने उसी आधार पर सनी आर्य के निष्कासन का हवाला दिया था। वह इस बात पर सहमत थीं कि अभिषेक को शो छोड़ देना चाहिए। अन्य ने भी इसका समर्थन किया और कहा कि यह सही निर्णय है क्योंकि अभिषेक ने शो में सबसे बड़े नियमों में से एक को तोड़ा है।

अभिषेक पिछले कुछ दिनों में समर्थ के साथ अपने लगातार झगड़ों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं और उन्होंने समर्थ को शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की भी कोशिश की थी।

समर्थ के साथ अभिषेक की न बनने की वजह बिल्कुल सीधी है। अभिषेक और ईशा मालविया ने टीवी शो ‘उड़ारियां’ में साथ काम किया और दोनों के बीच प्यार हो गया। दोनों ने कुछ समय तक डेट किया, लेकिन बाद में मतभेदों के कारण अलग हो गए।

वे ‘बिग बॉस 17’ के प्रीमियर पर फिर से मिले, और होस्ट सलमान खान के सामने अपने ब्रेकअप के बारे में बात की। इस दौरान ईशा ने अभिषेक पर कई आरोप भी लगाए थे। वहीं, अभिषेक ने अपनी ओर से बताया कि ईशा दूसरे लड़कों से मिलती थी और अक्सर उसे नीचा दिखाती थी।

जब ईशा के वर्तमान बॉयफ्रेंड समर्थ ‘बिग बॉस 17’ के घर के अंदर चले गए तो उनका समीकरण बिगड़ गया। दोनों को एक साथ देखकर अभिषेक का दिल टूट गया। अभिषेक अक्सर समर्थ के साथ वाकयुद्ध में उलझते रहे हैं। लेकिन, नई लड़ाई बिग बॉस के लिए आखिरी स्ट्रा थी और अभिषेक को शो से बाहर निकलना पड़ा।

–आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button