'धमाल 4' को लेकर आया बड़ा अपडेट, ईद के खास मौके पर होगी रिलीज


मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। अजय देवगन इन दिनों फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म एक मई को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इस बीच एक्टर की एक और सुपरहिट कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी ‘धमाल’ की चौथी किस्त भी चर्चा में आ गई है। फिल्म की शूटिंग चल रही है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

दरअसल, ‘धमाल 4’ को अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसकी पुष्टि निर्माताओं ने की। टी-सीरीज ने अपने एक्स पोस्ट पर स्टारकास्ट की एक फोटो शेयर की, जिसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, अंजलि आनंद समेत कई स्टार कलाकार नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ”हंसने के लिए तैयार हो जाइए। ‘धमाल 4’ अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी। पागलपन देखना न भूलें।”

पिछले महीने अजय देवगन ने फिल्म के बारे में फैंस के साथ एक अपडेट साझा किया था और ‘धमाल 4’ के पहले शेड्यूल के पूरा होने की घोषणा की थी। उन्होंने अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, अंजलि आनंद, संजय मिश्रा और संजीदा शेख के साथ कुछ तस्वीरें साझा की और लिखा, ”पागलपन वापस आ गया है! ‘धमाल 4’ की धमाकेदार शुरुआत, पहला शेड्यूल पूरा, मुंबई का शेड्यूल शुरू! हंसी का दंगल शुरू हो गया।”

7 सितंबर 2007 को रिलीज हुई ‘धमाल’ से फ्रेंचाइज की शुरुआत हुई थी। इस फिल्म के दो सीक्वल बने ‘डबल धमाल’, जिसमें कंगना रनौत और मल्लिका शेरावत की एंट्री हुई थी, और ‘टोटल धमाल’, जो 2019 में रिलीज हुई। इसमें नए कलाकारों के तौर पर अनिल कपूर, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित शामिल हुए।

‘धमाल 4’ का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है और इसका निर्माण अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठाकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक ने किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय के पास ‘धमाल 4’ के अलावा ‘मां’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ है। ‘दे दे प्यार दे 2’ इस साल सितंबर में रिलीज हो सकती है। इसमें अजय और रकुल प्रीत सिंह के साथ आर माधवन भी नजर आएंगे। इसके अलावा, उनके पास फिल्म ‘रेंजर’ भी है।

–आईएएनएस

पीके/जीकेटी


Show More
Back to top button