अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पर केंद्र सरकार का कदम पूर्वोत्तर के लिए खराब है और ये ‘राजनैतिक’ कदम है।
ईटानगर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “सीएए देश के लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन ये पूर्वोत्तर के लिए खराब ही होगा। ये चुनाव का समय है। उन्हें अब ऐसा क्यों करना पड़ा, ये राजनैतिक फैसला है। वो चुनाव के बाद में या पहले भी ऐसा कर सकते थे।
वहीं इसे लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, सरकार का मुख्य उद्देश्य एनआरसी और एनपीआर लागू करना है। आपको CAA को NRC और NPR के साथ जोड़कर देखने की जरूरत है। क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में मेरा नाम लेकर नहीं कहा था कि NRC और NPR लागू किया जाएगा? यह रिकॉर्ड में है… उनका(भाजपा) मुख्य उद्देश्य देश में NPR और NRC लागू करना है…”
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही कहा था कि चुनाव से पहले सीएए पूरे देश में लागू हो जाएगा। उन्होंने अपनी बात को पूरा किया। भारत में सीएए लागू करने वाला पहला राज्य उत्तराखंड है।