गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपराधियों की अवैध जमीनों पर बुलडोजर एक्शन


गुरुग्राम, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। अपराध से अर्जित संपत्ति और सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों को ध्वस्त करने की कड़ी में पुलिस ने खांडसा गांव निवासी कुख्यात अपराधी रिक्की की अवैध मार्केट पर बुलडोजर चलाकर उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यह बीते एक सप्ताह में अपराधियों की संपत्तियों पर की गई तीसरी बड़ी कार्रवाई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे अपराधियों की पहचान के लिए एक विशेष खाका तैयार किया है जो आपराधिक गतिविधियों के जरिए अवैध और अनैतिक तरीके से संपत्ति अर्जित करते हैं और उसी संपत्ति के बल पर लगातार अपराधों को अंजाम देते हैं। इन अपराधियों की अवैध संपत्तियों को नष्ट करना पुलिस की रणनीति का अहम हिस्सा है ताकि अपराध की कमर तोड़ी जा सके।

इसी अभियान के तहत मंगलवार को थाना सेक्टर-37, गुरुग्राम पुलिस ने कुख्यात अपराधी रिक्की के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। आरोपी रिक्की (29) गुरुग्राम का स्थायी निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रिक्की बचपन से ही आपराधिक तत्वों के संपर्क में आकर अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है।

उसके खिलाफ लड़ाई-झगड़ा, लोगों में भय पैदा करना, हत्या, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों के दर्जनों मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल जा चुका है और वर्तमान में कई आपराधिक धाराओं के तहत जिला जेल भोंडसी में बंद है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रिक्की ने एचएसआईआईडीसी (हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड) की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर लगभग 100 अस्थायी दुकानें और 10 पक्की दुकानें बना रखी थीं। इन दुकानों से वह हर महीने करीब 5 से 6 लाख रुपए की अवैध वसूली कर रहा था। इस अवैध कमाई के जरिए वह अपनी आपराधिक गतिविधियों को लगातार जारी रखे हुए था।

इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए इंस्पेक्टर मंजीत, प्रबंधक थाना सेक्टर-37, गुरुग्राम के नेतृत्व में लगभग 80 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। डीटीपी अधिकारी आरएस बाठ, एचएसआईआईडीसी के सीनियर मैनेजर संजय कुमार, एएम अजय कुमार और ईओ मोहित के सहयोग से आरोपी की सभी अवैध दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी रिक्की के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी, अवैध हथियार रखने और धारा 174-ए आईपीसी सहित कुल 31 आपराधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं, जिनमें गुरुग्राम, रेवाड़ी और बावल के थाने शामिल हैं।

गुरुग्राम पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि अपराधियों और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

–आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम


Show More
Back to top button