भूमि ने परिवार के साथ मनाई दीपावली, बच्चों के लिए किए 'सांड की आंख' के सीन


मुंबई, 1 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने पूरे परिवार के साथ दीपावली का जश्न मनाया। इस दौरान उन्होंने घर में बच्चों के लिए फिल्म ‘सांड की आंख’ की थोड़ी एक्टिंग भी की।

भूमि ने इंस्टाग्राम पर दीपावली सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और क्लिप पोस्ट की। पहली तस्वीर में अभिनेत्री दीपावली के कुछ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में भूमि अपनी बहन और मां के साथ पूजा करती दिख रही थीं।

एक और क्लिप में पूरा परिवार आरती करता हुआ दिख रहा था। एक तस्वीर में भूमि अपनी रंगोली पर दीये सजाती दिख रही थीं। पूजा के बाद जब वह अपनी मां को गले लगा रही थीं, तो एक दिल को छू लेने वाला पल भी था। एक तस्वीर में भूमि दरवाजे की चौखट पर देवी लक्ष्मी के पैर बनाती दिख रही थीं।

एक वीडियो में पूरा परिवार हंस रहा था, जबकि एक वीडियो में घर के सभी बच्चे कैमरे की तरफ दौड़ रहे थे। आखिरी वीडियो में भूमि बच्चों से पूछ रही थीं: “मैं एक सीन के लिए तैयार हूं।”

एक बच्चा जवाब देता है, “आपको हमारे साथ अभिनय करना होगा, आपको एक मिलियन डॉलर में साइन किया गया है।”

भूमि पूछती हैं कि उन्हें क्या करना है और बच्चा बताता है कि उन्हें “सांड की आंख” का एक सीन करना है और वह बच्चा उनके “पिताजी” का किरदार निभा रहा है।

कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आप सबको दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं। अपने बड़ों के आशीर्वाद से हमने सबसे खूबसूरत दिन बिताया। अपने प्रियजनों से घिरे रहने का सौभाग्य मिला। हम शांति, खुशी और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं।”

2019 में रिलीज हुई फि‍ल्म “सांड की आंख” की बात करें तो यह फि‍ल्म तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित एक बायोग्राफिकल ड्रामा थी। फि‍ल्म में तापसी पन्नू, प्रकाश झा और विनीत कुमार सिंह ने अभिनय किया है। यह शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर के जीवन पर प्रकाश डालती है।

भूमि लगभग एक दशक से फि‍ल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने आईएएनएस को बताया कि वह वास्तव में अपने सपने को जी रही हैं।

हिंदी सिनेमा में अपने सफर के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, “पिछले 10 साल किसी सपने से कम नहीं रहे हैं। मैं वास्तव में अपने सपने को जी रही हूं। बचपन से ही मैं यही चाहती थी और हर दिन मैं भगवान को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे इस अभूतपूर्व इंडस्ट्री का हिस्सा बनने दिया।”

भूमि ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें ऐसे फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने का मौका मिला, जिनके साथ उन्होंने काम किया है।

उन्होंने कहा, “मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे कुछ बेहतरीन फिल्म निर्माता मिले हैं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है, कुछ बेहतरीन किरदार निभाए हैं और मैं उम्मीद करती हूं कि अगला दशक भी ऐसे किरदारों से भरा होगा। अपने सिनेमा के जरिए प्रभाव छोड़ना मेरे उद्देश्य का हिस्सा है और मैं उम्मीद करती हूं कि यह कभी खत्म न हो।”

–आईएएनएस

एमकेएस/एएस


Show More
Back to top button