दिल्ली में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2025 के लिए हुआ भोजपुरी दबंग की जर्सी का अनावरण
नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के लिए भोजपुरी दबंग की जर्सी का दिल्ली में भोजपुरी अभिनेताओं रवि किशन और मनोज तिवारी ने गुरुवार को अनावरण किया।
जर्सी रिलीज के मौके पर मुख्य प्रमोटर्स सुनील शर्मा, कनिष्का सेल, सुशील मलिक और राहुल मिश्रा समेत लीग के आयोजकों ने भाग लिया। इस बार यह लीग 8 फरवरी से 2 मार्च तक खेली जाएगी। इसके मैच दिल्ली, हैदराबाद, कटक और सूरत जैसे शहरों में होंगे।
कार्यक्रम में भोजपुरी दबंग टीम के मुख्य खिलाड़ियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लोकसभा सदस्य, एक्टर एवं टीम के कप्तान मनोज तिवारी, बॉलीवुड और भोजपुरी स्टार रवि किशन, हेड कोच अक्षरा सिंह और ब्रांड एंबेसडर भी मौजूद रहे।
सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि इस सीजन में टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर उनकी मां का नाम लिखा होगा और वे “मां के नाम” से खेलेंगे। उनका कहना था कि पूरा मैच भारतीय आर्मी को समर्पित रहेगा, जिससे देश के सभी नागरिकों में एकता और भाईचारे की भावना और प्रबल होगी।
मनोज तिवारी ने बताया, “हमारी टीम, भोजपुरी दबंग, अब इस नाम से प्रसिद्ध है और हम 9 फरवरी को अरुण जेटली स्टेडियम में सलमान खान की टीम के साथ खेलेंगे, जिसमें सोहेल खान और रितेश देशमुख भी शामिल हैं। हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे। 9 फरवरी का दिन दिल्ली के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है। हम चाहते हैं कि पूरे दिल्ली के लोग हमारे मैच में शामिल हों। खासकर पूर्वांचल के दर्शकों के लिए हमने विशेष व्यवस्था की है। टिकट फ्री हैं।”
रवि किशन ने अपने बयान में कहा, “यह एक ऐतिहासिक मैच है जिसमें सारे सुपरस्टार और सितारे मैदान में उतरेंगे। बॉलीवुड, भोजपुरी और पंजाबी इंडस्ट्री के सितारे, सिंगर्स और अन्य कलाकार भी इस आयोजन में शामिल होंगे। यहां जीत का जश्न मनाया जाएगा, नाच-गाना होगा और खेल का असली आनंद मिलेगा। हम ‘खेलो इंडिया’ के संदेश को फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने की दिशा में यह एक आगाज है।”
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे