लाहौर पर एक घंटे में कब्जा करने की क्षमता रखता है भारत : अब्बास नकवी

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद तनाव अब बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान लगातार भारत से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल से हमला कर रहा है। जम्मू-कश्मीर, राजस्थान समेत कई राज्यों के जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस पर अंजुमन-ए-हैदरी के महासचिव सैयद बहादुर अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि भारत में इतनी क्षमता है कि चाहे तो अगले एक घंटे में हम लाहौर पर कब्जा कर सकते हैं।
सैयद बहादुर अब्बास नकवी ने कहा कि भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की अभी शुरुआत की है। अभी हमारी सरकार सब्र से काम ले रही है। पाकिस्तान में अभी आतंक का आका अजहर मसूद और हाफिज सईद जिंदा है। अगर उनके कुछ लोग मारे गए तो कैसे कह सकते हैं कि आतंक खत्म हो गया है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि पाकिस्तान से आतंक का समूल नाश करे।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बलूचों और सिखों को टारगेट किया जा रहा है। गुरुद्वारे को निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तान आम लोगों और आबादी वाली जगहों को अपना निशाना बनता है। वह बेगुनाह लोग पर जुल्म करता है, उन्हें परेशान करता है। उन्होंने कहा पाकिस्तान पर अब तक की गई कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर इसलिए मारा कि भारत में आंतरिक माहौल खराब किया जा सके। हमारे देश के लोगों ने इसको सिरे से नकारकर एकजुटता का परिचय दिया।
भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी सीमा और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ड्रोन और मिसाइल हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना के अनुसार, 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तान ने कई हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नाकाम किया।
भारतीय सेना के अतिरिक्त महानिदेशालय-सार्वजनिक सूचना ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर यह जानकारी दी और राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पोस्ट में लिखा गया है, “भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक इरादों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।”
–आईएएनएस
एएसएच/एकेजे