'भैया जी': पीठ की समस्या के बावजूद सुविंदर विक्की ने किए दमदार एक्शन सीक्वेंस


मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ में एक्टर मनोज बाजपेयी और सुविंदर विक्की आपस में लड़ते नजर आएंगे।

पंजाबी सिनेमा में नाम कमाने के बाद अब सुविंदर विक्की बॉलीवुड में अपनी जड़े जमा रहे हैं। वह ‘भैया जी’ टीम के साथ गुरुवार को मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए।

मीडिया से बातचीत के दौरान, सुविंदर ने खुलासा किया कि उन्हें पीठ की समस्या होने के चलते फिल्म में एक्शन सीक्वेंस करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

एक्टर ने आगे कहा, “मेरे लिए फिल्म में एक्शन सीक्वेंस करना बहुत मुश्किल था, क्योंकि मेरी पीठ में तेज दर्द था। डॉक्टर ने मुझे आराम करने और ज्यादा दबाव डालने से बचने की सलाह दी थी।”

इसके बाद उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने उनसे मजाक में कहा था, “अगर वह भारी-भरकम एक्शन करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो क्या मनोज दीवार से लड़ेंगे?”

सुविंदर शूटिंग के दौरान बिहार और इसकी संस्कृति से जुड़े। इसके लिए उन्होंने निर्देशक का आभार व्यक्त किया।

–आईएएनएस

पीके/एकेजे


Show More
Back to top button