21 अगस्त को होने वाली वार्षिक आम बैठक में होगा बीएफआई चुनाव

नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के लंबे समय से प्रतीक्षित चुनाव 21 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे। बीएफआई के दैनिक कार्यों की देखरेख करने वाली अंतरिम समिति ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।
अंतरिम समिति के अध्यक्ष अजय सिंह द्वारा हस्ताक्षरित परिपत्र के अनुसार, वार्षिक आम बैठक (एजीएम) सुबह 11:00 बजे होगी। इस दौरान 2025-2029 के कार्यकाल के लिए कई प्रमुख पदों पर चुनाव होगा।
सदस्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सोमवार शाम 5:00 बजे तक अपने दो प्रतिनिधियों के नाम प्रस्तुत करने होंगे।
परिपत्र के अनुसार, “आपको सूचित किया जाता है कि भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 21.08.2025 को सुबह 11:00 बजे दिल्ली-एनसीआर में आयोजित की जाएगी। सदस्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के संघों से अनुरोध है कि वे विश्व मुक्केबाजी द्वारा अनुमोदित बीएफआई के संविधान के प्रावधानों के अनुसार अपने दो प्रतिनिधियों के नाम 04.08.2025 को शाम 5 बजे से पहले बीएफआई के कार्यालय ईमेल पर भेजें।”
कार्यसूची में पिछली एजीएम के कार्यवृत्त की पुष्टि और अध्यक्ष की स्वीकृति के अधीन अन्य मामलों पर चर्चा भी शामिल होगी।
बीएफआई चुनाव, जो पहले 28 मार्च को होने थे, अदालती लड़ाई के कारण स्थगित हो गए थे। इसके बाद विश्व मुक्केबाजी ने महासंघ के दैनिक कामकाज को संभालने और सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए 7 अप्रैल को अजय सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यीय अंतरिम समिति का गठन किया।
समिति का गठन तत्काल प्रभाव से 90 दिनों की अवधि के लिए किया गया था, लेकिन विश्व मुक्केबाजी की समय सीमा के अनुरूप, 31 अगस्त तक चुनाव कराने के नए आदेश के साथ इसका कार्यकाल बढ़ा दिया गया।
इसके साथ ही, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भी 11 जुलाई को आईओए कोषाध्यक्ष सहदेव यादव के नेतृत्व में भूपेंद्र सिंह बाजवा और एडवोकेट पायल काकरा के साथ एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया, जिसका उद्देश्य बीएफआई चुनाव कराने में हो रही देरी की जांच करना और ‘निष्पक्ष और समय पर चुनाव’ के लिए एक रोडमैप सुझाना था।
–आईएएनएस
पीएके/जीकेटी