युवती ने रिश्ता तोड़ा तो बेंगलुरु के युवक ने आत्मदाह कर लिया

युवती ने रिश्ता तोड़ा तो बेंगलुरु के युवक ने आत्मदाह कर लिया

बेंगलुरु, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। बेंगलुरु में एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि जिस युवती से वह प्यार करता था, उसने किसी और से शादी करने का फैसला कर लिया था। जिसके बाद युवक ने जानलेवा कदम उठाया।

मृत युवक राकेश केंगेरी इलाके के कोट्टीगेपाल्या का रहने वाला था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राकेश छह साल से एक युवती के साथ रिलेशनशिप में था।

हाल ही में, लड़की ने उससे बचना शुरू कर दिया था और किसी और से शादी करने के लिए सहमत हो गई।

परेशान राकेश युवती के घर गया, जिसके कारण उनके बीच बहस हुई। बुधवार रात घर लौटकर राकेश ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली।

राकेश को परिवार वाले विक्टोरिया अस्पताल लेकर गए। लेकिन, जलने के कारण राकेश ने गुरुवार को दम तोड़ दिया।

राकेश के माता-पिता ने केंगेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

–आईएएनएस

एबीएम

E-Magazine