बेंगलुरू एफसी ने शानदार वापसी करके गोवा को ड्रा पर रोका

बेंगलुरू एफसी ने शानदार वापसी करके गोवा को ड्रा पर रोका

बेंगलुरू, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। बेंगलुरू एफसी ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान श्री कांतीरवा स्टेडियम में दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के डबल हेडर के शुरुआती मुकाबले में एफसी गोवा को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया।

एफसी गोवा के लिए सेंटर-बैक संदेश झिंगन ने 7वें और डिफेंसिव मिडफील्डर साहिल टवोरा ने 66वें मिनट में गोल किए जबकि बेंगलुरू एफसी की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई विंगर रयान विलियम्स ने 71वें और स्थानापन्न अर्जेंटीनी स्ट्राइकर जॉर्ज परेरा डियाज ने 83वें मिनट में गोल दागे। ऑस्ट्रेलियाई राइट-विंगर रयान विलियम्स को एक गोल करने और दाहिने फ्लैंक पर दमदार खेल दिखाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आज ब्लूज द्वारा शानदार वापसी करके ड्रा खेलने पर स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा निश्चित रूप से राहत महसूस कर रहे होंगे। बेंगलुरू एफसी 12 मैचों में सात जीत, तीन ड्रा और दो हार से 24 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान से शीर्ष पर आ गई है। वहीं, गौर्स द्वारा दो गोलों की बढ़त गंवाकर ड्रा खेलने से स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्क्वेज जरूर निराश होंगे। एफसी गोवा 11 मैचों में पांच जीत, चार ड्रा और दो हार से 19 अंक लेकर पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 17वां मैच था और आज पांचवां ड्रा खेला गया। एफसी गोवा ने पांच जीत हासिल की है जबकि बेंगलुरू एफसी ने सात मुकाबले जीते हैं। इस परिणाम के साथ ही एफसी गोवा के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्क्वेज का (6 जीत, 4 ड्रा) बेंगलुरू एफसी के खिलाफ अपराजित रिकॉर्ड 10 मुकाबलों तक पहुंच गया है। वहीं, ब्लूज भी इस सीजन में अपने सात घरेलू मैचों में हारी नहीं है, जिनमें पांच जीत और दो ड्रा शामिल है। सुनील छेत्री ने बेंगलुरू एफसी के लिए 150वां आईएसएल मैच खेला और वह अब तक सीजन में आठ गोल और एक में असिस्ट कर चुके हैं।

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine