एक-दूसरे पर बढ़त बनाने के लिए भिड़ेंगे बेंगलुरू एफसी और एफसी गोवा

बेंगलुरू, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। बेंगलुरु एफसी बुधवार को शाम 7:30 बजे श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के पहले सेमीफाइनल के पहले चरण के मुकाबले में एफसी गोवा की मेजबानी करेगी, तो दोनों टीमों का लक्ष्य जीत से बढ़त लेकर दबदबा बनाना होगा। ब्लूज ने सिंगल-लेग नॉकआउट मुकाबले में मुम्बई सिटी एफसी को 5-0 से रौंद कर डबल-लेग सेमीफाइनल दौर में प्रवेश किया है, जबकि गौर्स ने 24 मैचों में 14 जीत, छह ड्रा और चार हार से 48 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर रहकर लीग चरण समाप्त करके सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
गौर्स बेंगलुरू एफसी के खिलाफ चार मैचों से अपराजित हैं, इस दौरान उन्होंने दो मैच जीते और दो ड्रा खेले हैं। हालांकि, ब्लूज के साथ अपने पिछले प्लेऑफ मुकाबले में एफसी गोवा 0-1 से हारी थी, जो कि आईएसएल 2018-19 का फाइनल था।
वहीं, ब्लूज का एफसी गोवा के खिलाफ घरेलू मैदान पर शानदार रिकॉर्ड रहा है, वे पिछले छह मैचों में अपराजित रहे हैं, जिनमें चार जीत शामिल है और श्री कांतीरवा में पिछले दो मैच ड्रा रहे हैं।
ब्लूज का मौजूदा फॉर्म
* प्लेऑफ फॉर्म: ब्लूज अपने पिछले दो प्लेऑफ मैचों (1 जीत, 1 ड्रा) में अपराजित रहे हैं। उन्होंने मार्च 2019 और 2020 के बीच लगातार तीन मैच जीते थे और प्रत्येक में क्लीन शीट रखी थी।
* रणनीतिक रिकॉर्ड: हेड कोच जेरार्ड जारागोजा ने आइलैंडर्स पर 5-0 की शानदार जीत के रूप में आईएसएल में अपना पहला प्लेऑफ मुकाबला जीता।
गौर्स का प्लेऑफ रिकॉर्ड
* नॉकआउट चरण में परेशानी: गौर्स अपने पिछले दो आईएसएल प्लेऑफ मैचों में हारे हैं, ये दोनों मैच अप्रैल 2024 में मुम्बई सिटी एफसी के खिलाफ खेले गए थे।
* आक्रामक ताकत: एफसी गोवा ने आईएसएल प्लेऑफ इतिहास में 22 गोल किए हैं, जो ब्लूज के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा गोल हैं। इसके अलावा, गौर्स सेमीफाइनल के इतिहास में 18 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाली टीम है।
आमने-सामने
आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 17 मुकाबले हुए हैं। एफसी गोवा ने पांच बार जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरू एफसी ने सात मुकाबले जीते हैं। पांच मैच ड्रा रहे हैं।
कोच कॉर्नर
ब्लूज के स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा ने माना कि सेमीफाइनल में अधिक प्रतिस्पर्धा होगी। उन्होंने कहा, “मैं बेताब हूं, क्योंकि ट्रॉफी जीतने के लिए बेंगलुरू एफसी में आया हूं, और सेमीफाइनल खेलने वाली तीन अन्य टीमें भी अच्छी हैं।”
गौर्स के स्पेनिश हेड कोच मैनोलो मार्क्वेज एफसी गोवा के पहली बार आईएसएल कप जीतने की संभावना को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि एफसी गोवा को पहली बार आईएसएल कप जीतने में मदद करना चाहता हूं।”
–आईएएनएस
आरआर/