पेइचिंग ने आधुनिक पेंटाथलॉन बाधा विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी का अधिकार जीता

बीजिंग, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय आधुनिक पेंटाथलॉन संघ ने घोषणा की है कि पेइचिंग ने 2025 से 2028 तक आधुनिक पेंटाथलॉन बाधा विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी का अधिकार जीत लिया है।
अंतर्राष्ट्रीय आधुनिक पेंटाथलॉन संघ ने पहले ही निर्णय लिया है कि 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में घुड़सवारी स्पर्धाओं के स्थान पर बाधा कोर्स को शामिल किया जाएगा। विश्व बाधा दौड़ चैंपियनशिप भी आधुनिक पेंटाथलॉन में बिल्कुल नई प्रतियोगिता है और इसका आयोजन इस वर्ष अक्टूबर में 2008 पेइचिंग ओलंपिक खेलों के स्थल पर किया जाना है।
अंतर्राष्ट्रीय आधुनिक पेंटाथलॉन संघ के अध्यक्ष रॉब स्टल इस प्रतियोगिता के प्रति पूर्ण आश्वस्त हैं और उन्होंने कहा कि विश्व के शीर्ष प्रतिभागियों को आकर्षित करने के लिए उच्च पुरस्कार राशि निर्धारित की जाएगी।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/