'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से लौट सकता है टीवी का सुनहरा दौर: चेतन हंसराज


मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। अनुभवी अभिनेता चेतन हंसराज को उम्मीद है कि लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीजन 2 टीवी का सुनहरा दौर वापस ला सकता है।

चेतन का मानना है कि इस शो के वापस आने से लोग फिर से उस तरह की कहानियां देखने को मिलेंगी जो पहले टीवी को खास बनाती थीं।

आईएएनएस से बात करते हुए चेतन ने कहा कि भारतीय टीवी बहुत बदल गया है, लेकिन कहानी कहने के तरीके में ज्यादा बदलाव नहीं आया है। उन्होंने बताया कि टीवी का वो सुनहरा समय, जब नई और दिलचस्प कहानियां दिखती थीं, अब बीता हुआ सा लगता है। अभी टीवी पर जो दिखाया जा रहा है, वो थोड़ा एक जैसा और थमा हुआ सा प्रतीत होता है।

‘ब्रह्मराक्षस’ शो के अभिनेता ने कहा, ”टीवी बहुत बदल गया है, लेकिन कहानियों के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। टीवी का वो सुनहरा दौर बीत गया जब नई और दिलचस्प कहानियां काफी दिखती थीं। अब टीवी पर चीजें थोड़ी रुक-सी गई हैं। मुझे उम्मीद है कि ‘क्योंकि’ जैसे पुराने शो के वापस आने से, खासकर एकता कपूर और स्मृति ईरानी के साथ, टीवी का वो सुनहरा दौर फिर से लौट आएगा।”

एकता कपूर का शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ 29 जुलाई को स्टार प्लस पर शुरू होने वाला है। इस नए सीजन में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय फिर से अपने पुराने और पसंदीदा किरदार, तुलसी और मिहिर विरानी के रोल में नजर आएंगे।

इनके अलावा, शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुरता, शगुन शर्मा, रोहित सुचांती, अमन गांधी, अंकित भाटिया, और तनिषा मेहता अहम किरदार में दिखेंगे। दर्शक इस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वहीं चेतन हंसराज की बात करें तो वह ‘कहानी घर घर की,’ ‘कुसुम,’ और ‘क्या हुआ तेरा वादा’ जैसे सीरियल्स में खलनायक की भूमिकाओं में देखे गए हैं।

–आईएएनएस

पीके/केआर


Show More
Back to top button