'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने बदल दिया भारतीय टेलीविजन का चेहरा: करण जौहर


मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय टीवी शो में शामिल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 25 साल बाद अपने दूसरे सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। इस मौके पर फिल्म निर्माता करण जौहर ने शो को भारतीय टेलीविजन का चेहरा बदलने वाला बताया और इसकी सफलता का श्रेय निर्माता एकता कपूर को दिया।

करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का प्रोमो शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्योंकि सास भी कभी बहू थी—एक शो, कई पीढ़ियां, अनगिनत यादें। इस शो ने भारतीय टेलीविजन को नया रूप दिया और इसका पूरा क्रेडिट एकता कपूर को जाता है।

उन्होंने बताया कि नया सीजन 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर शुरू होगा।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का पहला सीजन साल 2000 में शुरू हुआ और 2008 तक चला। यह शो ‘तुलसी विरानी’ और उसके परिवार की कहानी पर आधारित है, जो एक पंडित की बेटी और व्यवसायी गोवर्धन विरानी के पोते मिहिर की पत्नी है।

यह धारावाहिक न केवल दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में सफल रहा, बल्कि एकता कपूर के करियर का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ, जिसके बाद ‘कहानी घर घर की’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे हिट सीरियल आए।

नए सीजन में स्मृति ईरानी एक बार फिर ‘तुलसी विरानी’ की भूमिका में नजर आएंगी, जबकि अमर उपाध्याय ‘मिहिर विरानी’ का किरदार निभाएंगे। शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुर, शगुन शर्मा, रोहित सुचंती, अमन गांधी, अंकित भाटिया और तनीषा मेहता जैसे एक्टर्स भी दिखेंगे।

शो का एक यादगार किरदार ‘बा’ थी, जिसे अभिनेत्री सुधा शिवपुरी ने निभाया था। उनका 2015 में 77 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया था। सुधा शिवपुरी मशहूर अभिनेता ओम शिवपुरी की पत्नी थीं। उनके दो बच्चे हैं—बेटा विनीत शिवपुरी और बेटी ऋतु शिवपुरी। ऋतु कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button