सौरव गांगुली के जन्मदिन पर बीसीसीआई ने दी शुभकामनाएं


नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मंगलवार को 53 साल के हो गए हैं। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने पूर्व अध्यक्ष को बधाई देते हुए उनके आंकड़ों पर प्रकाश डाला है।

बीसीसीआई ने ‘एक्स’ पर लिखा, “424 अंतरराष्ट्रीय मैच, 18,575 अंतरराष्ट्रीय रन, 38 अंतरराष्ट्रीय शतक। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

इसका जवाब देते हुए सौरव गांगुली ने लिखा, “धन्यवाद बीसीसीआई। दुनिया का सबसे बेहतरीन खेल संगठन।”

साल 1992 के ‘बेन्सन एंड हेजेस वर्ल्ड सीरीज’ में वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने के बाद, गांगुली ने 16 वर्षों तक देश की सेवा की।

बीसीसीआई ने सौरव गांगुली से जुड़े जिन आंकड़ों को साझा किया है, वह बेहद खास हैं। आइए, इसे विस्तार से समझते हैं।

सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले। गांगुली को भारत के सबसे महान कप्तान और बाएं हाथ के बल्लेबाजों में गिना जाता है, खासकर वनडे में उनका रिकॉर्ड शानदार है।

जनवरी 1992 में वनडे करियर की शुरुआत करने वाले गांगुली ने 300 पारियों में 41.02 की औसत के साथ 11,363 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 72 अर्धशतक आए। इस फॉर्मेट में ‘दादा’ का सर्वोच्च स्कोर 183 रन है।

वनडे करियर की शुरुआत के करीब चार साल बाद गांगुली को टेस्ट में भी डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने इस फॉर्मेट में 188 पारियां खेलीं, जिसमें 42.17 की औसत के साथ 7,212 रन जड़े। इस दौरान 16 शतक और 35 अर्धशतक देखने को मिले।

सौरव गांगुली टेस्ट क्रिकेट में 7,000 से अधिक रन बनाने वाले आठ भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं। वह इस प्रारूप में भारत के लिए नौवें सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

–आईएएनएस

आरएसजी/एएस


Show More
Back to top button