बीबीएल: टिम डेविड की तूफानी पारी, होबार्ट हरिकेंस की सीजन में तीसरी जीत


पर्थ, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। होबार्ट हरिकेंस ने शुक्रवार को पर्थ स्टेडियम में खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 12वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में हरिकेंस की जीत के हीरो टिम डेविड रहे, जिन्होंने 28 गेंदों में 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाए।

मिचेल मार्श ने फिन एलन के साथ 3.2 ओवरों में 25 रन की साझेदारी की। मार्श 13 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद फिन एलन ने मोर्चा संभाला, जिन्होंने 23 गेंदों में 3 छक्कों और इतने ही चौके के साथ 43 रन की पारी खेली। उनके अलावा, लॉरी इवांस ने 27 रन, जबकि निक होबसन ने 29 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी टीम की तरफ से रिशद हुसैन ने सर्वाधिक 3 विकेट निकाले, जबकि रिले मेरेडिथ ने 2 विकेट हासिल किए।

इसके जवाब में होबार्ट हरिकेंस ने 19.3 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। इस टीम ने दूसरी गेंद पर ही मिचेल ओवन का विकेट गंवा दिया था, जो मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टिम वार्ड (4) और बेन मैकडरमॉट (9) भी चलते बने। आलम ये रहा कि टीम ने 39 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए।

यहां से निखिल चौधरी ने टिम डेविड के साथ चौथे विकेट के लिए 37 गेंदों में 63 रन जुटाते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।

निखिल ने 30 गेंदों में 2 छक्कों के साथ 34 रन की पारी खेली, जबकि टिम डेविड 28 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों के साथ 42 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।

यहां से मैकलिस्टर राइट ने 13 गेंदों में 22 रन की नाबाद पारी खेलते हुए हरिकेंस को 3 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई।

विपक्षी खेमे से कूपर कोनोली ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि जोएल पेरिस ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया। इनके अलावा, महली बियर्डमैन को 1 विकेट हाथ लगा।

इस सीजन 4 में से 3 मुकाबले जीतकर होबार्ट हरिकेंस प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है, जबकि शुरुआती तीनों मैच जीतकर मेलबर्न स्टार्स शीर्ष पर मौजूद है।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button