बीबीएल: सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 6 विकेट से हराया

मेलबर्न, 8 जनवरी (आईएएनएस)। बिग बैश लीग 2025-26 का 27वां मुकाबला मेलबर्न में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया। लो स्कोरिंग रहे मैच में सिडनी सिक्सर्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की।
सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स 19.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। कप्तान मार्कस स्टोइनिस और ब्लेक मैकडोनाल्ड ने 33-33 रन की पारी खेली। सैम हार्पर ने 21 और टॉम रोजर्स ने 23 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंक में नहीं पहुंच सका।
सिडनी की तरफ से बेन ड्वारशुईस ने 3.5 ओवर में 13 रन देकर 4 और जैक एडवर्ड्स ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। जोएल डेविस को 2 और बेंजामिन मानेंटी को 1 विकेट मिला।
129 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 20 के स्कोर पर पहला झटका मोइजेज हेनरिक्स के रूप में लगा। वह 12 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आजम भी 17 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन जोश फिलिप ने 35 और लाचलन शॉ ने नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। सैम करन ने 17 रन बनाए, जबकि जॉर्डन सिल्क 17 रन बनाकर नाबाद रहे। सिडनी सिक्सर्स ने 17.1 ओवर में 4 विकेट पर 129 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया।
जोएल डेविस प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
सिडनी सिक्सर्स की सीजन के सातवें मैच में यह चौथी जीत थी। 8 अंक के साथ अंक तालिका में सिडनी चौथे नंबर पर है। 7 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर होबार्ट हरिकेंस पहले, पर्थ स्क्रॉचर्स 7 मैच में 4 जीत के साथ दूसरे और मेलबर्न स्टार्स 7 मैच में 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। पर्थ और मेलबर्न का रन रेट सिडनी सिक्सर्स से अच्छा है।
–आईएएनएस
पीएके