बीबीएल फाइनल: सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को जीत के लिए दिया 133 रन का लक्ष्य


पर्थ, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बिग बैश लीग के फाइनल में सिडनी सिक्सर्स की बल्लेबाजी निराशाजनक रही है। टीम ने पहले खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स को महज 133 रन का लक्ष्य दिया है।

पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम 20 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह आखिरी ओवर तक चला। टीम ने आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवाए।

सिडनी सिक्सर्स के लिए स्टीव स्मिथ ने 13 गेंद पर 24, जोश फिलिप ने 24 गेंद पर 24 और कप्तान मोजेज हेनरिक ने 27 गेंद पर 24 रन बनाए। जोएल डेविस ने भी 19 रन बनाए। 6 बल्लेबाज दो अंकों में नहीं जा सके। पारी में सिर्फ एक छक्का लगा जो स्मिथ के बल्ले से आया।

पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से डेविड पायने और झे रिचर्डसन श्रेष्ठ गेंदबाज रहे। डेविड पायने ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि रिचर्डसन ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। माहली बार्डमैन ने 2 जबकि आरोन हार्डी ने 1 विकेट लिए।

सिडनी सिक्सर्स पूर्व में तीन बार खिताब जीत चुकी है। सिडनी सिक्सर्स ने 2020-21, 2019-20, 2011-12 में खिताब जीता था। इसके अलावा, टीम को 2023-24, 2021-22, 2016-17, 2014-15 फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

पर्थ स्कॉर्चर्स की बात करें तो टीम 2022-23, 2021-22, 2016-17, 2014-15, 2013-14 में चैंपियन रही है। 2020-21, 2012-13, 2011-12 में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच पूर्व में 2021-22, 2020-21, 2016-17, 2014-14 और 2011-12 सीजन के फाइनल में भिड़ंत हो चुकी है। इन पांच मौकों पर 3 बार पर्थ स्कॉर्चर्स और 2 बार सिडनी सिक्सर्स विजेता रही है।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button