बीबीएल: बाबर आजम का नाबाद अर्धशतक, सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से हराया


मेलबर्न, 1 जनवरी (आईएएनएस)। बिग बैश लीग का 18वां मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच गुरुवार को मार्वल स्टेडियम में खेला गया। बाबर आजम के नाबाद अर्धशतक की मदद से सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न को 6 विकेट से हरा दिया। मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी सिक्सर्स को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य दिया था जिसे सिडनी ने 5 गेंद पहले ही हासिल कर लिया।

सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। मेलबर्न के लिए पारी की शुरुआत करने आए जोश ब्राउन ने 19 गेंद पर 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली। इसके अलावा जेक-फ्रेजर-मैकगर्क ने 29 गेंद पर 38 और हसन खान ने 29 गेंद पर 39 रन की पारी खेली। ओलिवर पिक ने 13 रन बनाए।

सिडनी सिक्सर्स की तरफ से सीन एबॉट ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। जेक एडवर्ड्स, बेन ड्वारशुईस, और हेडेन केर ने 2-2 विकेट लिए।

165 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी सिडनी सिक्सर्स के लिए बाबर आजम ने नाबाद 58 रन की मैच विजयी पारी खेली। 46 गेंदों की पारी में बाबर ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए डेनियल हग्स 30 के साथ 46, मोइजेज हेनरिक 28 के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 और जोएल डेविस 34 के साथ नाबाद 51 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। जोएल डेविस की पारी काफी अहम रही। उन्होंने मात्र 15 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेली। सिडनी सिक्सर्स ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीता।

मेलबर्न रेनेगेडस की तरफ से गुरिंदर संधु सबसे सफल गेंदबाज रहे। 4 ओवर में 23 रन देकर उन्होंने 2 विकेट लिए।

सीन एबॉट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button